नोडल अधिकारी ने वृक्षोरोपण अभियान की समीक्षा की
मेरठ। आवास आयुक्त एवं नोडल अधिकारी वृक्षारोपण बलकार सिंह ने विकास भवन सभागार में वृक्षारोपण अभियान की समीक्षा की गयी। बैठक में डा. वी.के. सिंह जिलाधिकारी मेरठ द्वारा जनपद में वृक्षारोपण की तैयारी की जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
बताया गया कि जनपद में अटल वन, ओक्सी वन, गोपाल वन, त्रिवेणी वन, एकता वन, एक्सप्रेस वे वन, पवित्र धारा वन, विरासत वृक्ष वाटिका शौर्य वन, आदि वनों की स्थापना की जा रही है। वन्दना फोगाट प्रभागीय निदेशक मेरठ द्वारा बताया गया कि वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा निर्धारित 2987700 पौधारोपण के सापेक्ष 3162450 पौधों का रोपण किया जायेगा। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा नदियों के किनारे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये गये है तथा मेरठ जनपद में गंगा किनारे वन विभाग द्वारा 3.44 लाख पौधों का रोपण किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी द्वारा समीक्षा में मेरठ नगर निगम व मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा कम से कम एक मियावाकी पद्धती पर वृक्षरोपण करने, सभी विभाग लगाये जाने वाले पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सभी विभाग अपने-अपने वृक्षारोपण कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा एन.जी.ओ. एवं अन्य सामाजिक संगठनों को जोडकर पौधारोपण कराने, सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करते हुए कम से कम एक पेड़ माॅ के नाम का पौधा रोपण करने वृक्षारोपणों की सुरक्षा करने के निर्देश दिये गये है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्यकांत त्रिपाठी एवं जनपद के अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
No comments:
Post a Comment