बंगाली कारीगर सर्राफा बाजार से 1 करोड़ का सोना लेकर फरार 

 मेरठ। थाना देहली गेट क्षेत्र के सर्राफा बाजार से मैसर्स परमानंद ज्वैलर्स से बंगाली कारीगर एक करोड़ को सोना लेकर फरार हो गया है। कारीगर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। इससे पूर्व भी बंगाली कारीगर व्यापारियों का लेकर फरार हो चुके है। 

निशांत रस्तौगी की शहर के सर्राफा बाजार में परमानंद ज्वैलर्स के नाम से शेारूम है। चार दिन पूर्व एक कर्मचारी नितिन वर्मा ईश्वर पुरी को शोरूम में बने स्ट्रांग रूम में स्टाफ के साथ सोने का डिब्बा भेजा था। डिब्बे में एक करोड़ के सोने के आभूषण थे। मंगलवार को जब सोने की डिब्बे की जरूरत पडने लगी तो कर्मचारी को निशांत रस्तौगी ने स्टांग रूम से डिब्बा लाने के लिए कहा। लेकिन स्ट्रांग रूम डिब्बे से सोना गायब थे। कर्मचारियों ने निशांत को बताया तो वह चौक गये उन्होंने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। जिसमें नितिन वर्मा अपनी पैंट की जेब में आभूषण ले जाता दिखाई दे रहा है। नितिन को फोन लगाया तो वह बंद मिला। जिस पर निशांत ने देहली थाने मेें रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts