निजीकरण: आज दिन भर विरोध जताएंगे बिजली कर्मचारी
प्रदेश के एक लाख बिजली कर्मचारी होंगे हड़ताल में शामिल
मेरठ।बिजली के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी आज पूरे दिन विरोध प्रदर्शन करेंगे। उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि विद्युत नियामक आयोग पर दबाव डालकर पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की असंवैधानिक कार्रवाई का अनुमोदन कराया गया तो इसका जमकर विरोध किया जाएगा। आंदोलनकारी कर्मचारियों के अनुसार निजीकरण के विरोध में देश के 27 लाख बिजली कर्मचारी आज एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश के एक लाख बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी, जूनियर इंजीनियर और अभियन्ता शामिल हैं। उधर ऊर्जा भवन पर मंगलवार को लगातार 223वें दिन भी बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा
No comments:
Post a Comment