रंग मंच की दुनिया में मेरठ की 'कलाकारी का सम्मान' 

 कलाकारों ने बाल नाट्य समारोह में दी आकर्षक प्रस्तुति

 मेरठ के सभी कलाकारों को किया गया पुरस्कृत, विभिन्न विषयों पर आधारित नाटकों में निभाया किरदार

 मेरठ। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय तथा दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन  विकास निगम लि. के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित विभिन्न नाटकों की श्रंखला में मेरठ के बाल कलाकारों ने अपनी कलाकारी का लोहा मनवाया।

 'नन्हा साइंटिस्ट, अंधेर नगरी चौपट राजा, लोक माता अहिल्या देवी, वीर सावरकर, बलिदान के फूल और वो कागज की कश्ती वो बारिश का पानी' जैसे नाटकों के मंचन में मेरठ के बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। 'हम क़दम नाट्य संस्था' और 'द अकेडमी एमएसएम स्कूल' के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में बाल कलाकारों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मास्टर स्कूल आफ मैनेजमेंट के संस्थापक सुधीर शर्मा और एमएसएम अकादमी की चेयरपर्सन स्मिता शर्मा मौजूद रहीं। अतिथियों ने मेरठ के बाल कलाकारों के अभिनय को सराहा। इन अतिथियों ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं, इनको संवारना और तराशना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या सुमिति सिंह, प्रो. विदुषी शर्मा और अरविंद शर्मा ने भी मेरठ के बाल कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। हम क़दम नाट्य संस्था, के सचिव एम. आबिद ने बाल रंगमंच को और मजबूती देने की बात कही। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक गुलज़ार सैफी ने भी मेरठ के इन बाल कलाकारों की खूब हौंसला अफजाई की। सोनू कपूर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। सभी बाल कलाकारों को प्रमाण  पत्र भी वितरित किए गए। आरव जिंदल,आयशा ,अनंत जैन , दक्ष, ममता सिंह ,हेमंत गोयल ,गुलशन , रुबीना नूर,नजमा का सम्मान किया गया । 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts