जीएसटी में सुधार की मांग, सौंपा ज्ञापन 

 व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल जीएसटी कमिश्नर से मिला

 मेरठ। जीएसटी में आवश्यक सुधारों की मांग को लेकर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को व्यापारी नेता लोकेश कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में वाणिज्य कार्यालय में जीएसटी कमिश्नर से मिला। व्यापारियों ने जीएसटी कमिश्नर को वित्त मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

 व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से वित्त मंत्री के समक्ष विभिन्न मांगे उठाईं। इनमें  जीएसटी फाइल करते समय मांगी जा रही अलग अलग एचएसएन समरी की व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की गई। जीएसटी कमिश्नर के समक्ष  व्यापारियों ने इस बात का भी विरोध किया कि सेन्ट्रल जीएसटी कार्यालय द्वारा पिछले 5 वर्षों की सूचनाएं व कागजात 15 दिन का समय देकर मांगे जा रहे हैं तथा फिजिकल ऑडिट के लिए टीम बनाकर व्यापारियों के कार्यस्थल पर भेजी जा रही है, जबकि अधिकांश के निर्धारण पूर्व में हो चुके हैं। व्यापारियों का आरोप था कि बार-बार नोटिस व ऑडिट किये जाने से व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। जीएसटी रजिस्ट्रेशन सरेण्डर प्रकरण भी व्यापारियों ने उठाया। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सचल दल  पूरा टैक्स जमा होने के बावजूद  अनावश्यक कमियां निकालकर जुर्माना जमा करने का दबाव बना रहे हैं। कम टर्नओवर वाले व्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर भी व्यापारियों ने रोष व्यक्त किया। जीएसटी दरों के स्लैब कम करने की मांग भी की गई। उधर व्यापारियों को भेजे जा रहे नोटिसों को लेकर भी विरोध जताया गया। व्यापारियों ने कई अन्य मांगे भी जीएसटी कमिश्नर के समक्ष रखीं। प्रतिनिधिमंडल में  अतुल्य गुप्ता, पवन कुमार गर्ग, इसरार सिद्दीकी, गौरव गोयल, शोभित भारद्वाज, सरफराज, दिलशाद, पंकज गोयल, फरागत राना, आफताब अहमद, निशांक अग्रवाल, नितिन रस्तोगी, सुनील गुप्ता, अतुल कुमार वर्मा, राहुल,  राजा खान, साजिद ,फैज मुहम्मद,  ब्रह्मपाल, आकाश और  मनीष सहित कई व्यापारी शामिल थे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts