हितो की लड़ाई लड़ने के लिए एक मंच पर आए जाग्रति विहार व शास्त्री नगर व्यापार संगठन 

 मेरठ।  मेंन सेंटर मार्केट व्यापार संघ के संरक्षक  मुकेश जैन  द्वारा एक मीटिंग दोनों संगठन में सेंटर मार्केट व्यापार संघ एवं सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ को एक करने के लिए प्रयास किया । जिसमें जाग्रति विहार व शास्त्रीनगर पर हितों को साधने का प्रयास किया गया। मीटिंग काफी सफल भी रही। सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से स्वीकार किया। आगे की रणनीति तय करने के लिए दोनो व्यापारी एक मंच पर आएंगे। 

 बैठक में शास्त्री नगर व जाग्रति विहार के व्यापारी एकत्र हुए । बैठक में संरक्षक मुकेश जैन ने बताया हितों की लडाई के लिए व्यापारियों को एकजुट होना अति आवश्यकता है। तभी हम अपनी लड़ाई को लड़ सकेंगे। बैठक में शास्त्री नगर के सैंट्रल मार्केट के ध्वस्तीकरण का मुददा भी उठाया गया। बैठक में  प्रमुख मेंन सेंट्रल मार्केट व्यापार प्रधान  जितेंद्र अग्रवाल  सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ पूर्व अध्यक्ष  किशोर वाधवा मुकेश जैन ,निमित्त जैन, चिराग गुप्ता, सुमित रस्तोगी ,संदीप, राकेश बंसल ,अमित नारायण, रजत गोयल ,राजीव गुप्ता, अंकुश जैन, अजय गुप्ता ,बंटी ,स्वाती आदि व्यापारियों ने सहयोग किया

No comments:

Post a Comment

Popular Posts