डिस्कॉम के प्रत्येक जिले में 15, 16 एवं 17 को  मेगा कैम्पों का आयोजन किया जायेगा

 प्रत्येक मेगा कैम्प में हैल्प डैस्क स्थापित किया जायेगा

 बिजली चोरी के प्रकरणों में, किये गये राजस्व निर्धारण के संशोधन का कार्य भी जहाँ आवश्यक हो सुनवाई कर किया जायेगा।

मेरठ। आगामी 15 से 17 मई को डिस्कॉम में मेगा कैंपों को आयोजन किया जाएगा। मेगा कैंपों का आयोजन मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता के निर्देशन में किया जाएगा। इस सबंध में प्रबंध निदेशक इशा दूहन ने जिलों को दिशा मेगा कैंपों के लिए निर्देश जारी किए है। 

 प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि  प्रत्येक जिले में 15, 16 एवं 17 को आयोजित मैगा कैम्पों का व्यापक प्रचार प्रसार लाउड स्पीकर, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से किया जाये। इस अभियान हेतु जिले में सम्बन्धित मुख्य अभियन्ता (वितरण) अथवा जिस जिले में उच्चतम अधिकारी अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) है, वे नोडल अधिकारी होगें। कैम्प की अवधि प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

मेरठ क्षेत्र प्रथम/द्वितीय के अन्तर्गत मेगा कैम्पों का आयोजन समय प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक स्थान डिस्कॉम मुख्यालय सभागार उर्जा भवन, विक्टोरिया पार्क मेरठ में आयोजित किया जायेगा। उपभोक्ताओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या मे मेगा कैम्पों में प्रतिभाग कर, मेगा कैम्पों का, लाभ उठायें।

कैम्पों में सम्बन्धित मुख्य अभियन्ता (वितरण)/ अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) एवं जिले के अधिशासी अभियन्ता (वितरण) व अधिशासी अभियन्ता (परीक्षण) अपने अधीनस्थों के साथ उपस्थित रहेंगे। कैम्प में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य सम्बन्धित कार्यों से सम्बन्धित सभी कर्मचारी व अधिकारी उपलब्ध रहेंगे। उपभोक्ताओं को कैम्प में बैठने व पानी की समुचित व्यवस्था की जायेगी। प्रत्येक मेगा कैम्प में हैल्प डैस्क स्थापित किया जायेगा। मेगा कैम्पों मे प्रत्येक शिकायतकर्ता का पंजीकरण हैल्प डैस्क पर किया जायेगा। बजली चोरी के प्रकरणों में, किये गये राजस्व निर्धारण के संशोधन का कार्य भी जहाँ आवश्यक हो सुनवाई कर किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts