एजेक्स एफसी दुर्गा फुटबॉल लीग का बना विजेता
फाइनल मुकाबले में स्पोर्टन एफसी को 2-0 से हारकर ट्राफी पर किया कब्जा
मेरठ। तोपखाने के फुटबॉल मैदान में चल रही दुर्गा सिंह फुटबॉल लीग का नया विजेता एजेक्स एफसी बन गया है। मंगलवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने स्पोर्टन एफसी को 2-0 से हारकर ट्राफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि ने विजेता व उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
7 जनवरी से आरंभ हुई लीग का फाइनल मुकाबला स्पोटन एफसी बनाम एजेक्स एफसी दोपहर आरंभ हुआ । स्टॉर खिलाड़ियों ने दौनो टीमो के खिलाडियों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट पर हमला कर करने आरंभ कर दिए। पहले हॉफ तक दोनो टीमें बराबरी पर रही। दूसरे हॉफ के 5 वे मिनट में एजेक्स एफसी के कुणाल ने गोल करके 1=0 से अपनी टीम को एक गोल से आगे कर दिया। एजेक्स एफसी के तरुण उर्फ कट्टा ने दूसरा गोल करके अपनी टीम को 2-0 से बढ़त बना ली। दो गोल होने के बाद स्पोटन के खिलाडियों ने कई बार एजेक्स के गोल पर हमले किए । लेकिन गोलकीपर की बदौलत उनका प्रयास विफल रहा। इस तरह एजेक्स ने दुर्गा सिंह फुटबॉल का खिताब अपने नाम किया। इस दोरान एजेक्स के खिलाड़ियों की खुशी देखी जा सकती थी।
मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर ऑफ स्पोर्टस एसएस मिश्रा, आरएसओ जितेन्द्र यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को नकद व ट्राफी देकर सम्मानित किया।
फेयर प्ले ट्रॉफी जीनियस एफसी को दी गई । बेस्ट डिफेंडर ऑफ़ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी चंदा एफ सी के आकाश भटनागर, बेस्ट गोलकीपर ऑफ़ द टूर्नामेंट एजेक्स एफसी के विशाल को दिया गया, बेस्ट मिडफील्डर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब स्पार्टन एफसी के अभिषेक कश्यप को दिया गया बेस्ट फॉरवर्ड ऑफ़ द टूर्नामेंट मेरठ स्पोर्टिंग के स्पर्श को दिया गया।इसके अतिरिक्त मेरठ की महिला राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मानसी और अनामिका को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष गौरव सिंह, सचिव ललित पंत व सह सचिव हरीश ठाकुर तथा मेरठ के वरिष्ठ खिलाड़ी जैम्स कुक्कू, लूकस, अशोक भटनागर, पॉल थॉमस, राजेंद्र सिंह रंजन, विष्णु शर्मा, रिटायर असिस्टेंट कमिश्नर, रामदास, सतीश कुमार सिंह, सुजीत कुमार, पूर्व डीएसपी, उत्तराखंड पुलिस, कौशल यादव, राम कुमार यादव, प्रदीप कुमार रस्तोगी, एडवोकेट, फुटबॉल कोच रामचंद्र, योगेश राज, मवाना के श्याम राव और सतीश भारती, राकेश बंटी,राजेंद्र प्रकाश व अमरनाथ गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।


No comments:
Post a Comment