आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही चांदी
प्लैटिनम और पैलेडियम जैसी धातुओं में भी चमक लौटी
3 लाख के पार पहुंची सफेद धातू , शेयर मार्केट के निवेश करने के बजाय अब लोग चांदी में कर रहे निवेश
मेरठ। विश्व में चल रही उथल पूथल के चलते चांदी हर दिन नया रिकार्ड बना रही है। जहां गत वर्ष सितम्बर में चांदी के दाम एक लाख रूपये प्रति किलो थे। जो कई गुणा बढे तीन लाख के पार हो गयी है ।लगातार चांदी में बढोत्तरी को देख यह धातू आम आदमीर की पहुंच से दूर होती जा रही है। वही लगातार चांदी की तेजी से काराबार करने वालों की चादी की खरीद फरोक्त करने में जुटे है।
मंगलगवार को मेरठ में चांदी के भाव बाजार खुलतते ही 3.18 लाख पहुंच गये। मेरठ के सर्राफा व्यापारी भी असमंजस में दिखाई दे रहे है। लगातार चांदी के दामों में बढोत्तरी को देखते हुए लोगों ने चांदी को खरीदना बंद कर दिया है। ग्राहक पुरानी चांदी देकर नये चांदी केआ ईटम खरीद रहे है। मेरठ बुलियन ट्रेडिंग एसो. के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता की माने तो उनका कहना है कि विश्व में चल रही उथल पूथल का कारण यह स्थिति बनी है। चांदी के रेट कहां तक जा सकते है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। हां निवेश करने वाले अब चांदी में ज्यादा निवेश कर रहे है। बढ़ती चांदी से मध्यम वर्ग पर सबसे अधिक फर्क पड़ रहा है।
एसो. के महामंत्री विजय आंनद का कहना है कि विश्व में वर्ममान में चल रही स्थिति के चलते चांदी की यह स्थिति बनी है। मिसाईलों में चांदी का प्रयेाग, साेलर पैनल , इंडस्ट्री में चांदी का प्रयोग बडे पैमाने पर हो रहा है। एक यह भी कारण है। उन्होने बताया चांदी के रेट 9 लाख प्रति किलो तक पहुंचने की संभावना इस माहौल में दिखाई दे रही है।
शेयर खरीदने के बजाय चांदी में कर रहे निवेश
मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसो के संगठन मंत्री सर्वेश सर्राफ का कहना है चांदी में लगातार बढोत्तरी को देख लोगों ने अपने निवेश अब चांदी में करना आरंम कर दिया है। चांदी में निवेश करने के लोग अपनी जमीन तक को बेच रहे है। उनका कहना है अप्रैल से लेकर अब तक चांदी ने अपने निवेशकों को 200 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। शेयर बाजार की भाषा में कहें तो यह किसी ‘मल्टीबैगर’ शेयर जैसा प्रदर्शन है।
चांदी ने लगाई लंबी छंलाग
चांदी के रेट 2 सितम्बर को 1.25 लाख रूपये प्रति किलो थे। जाेअक्टूबर माह कें घटकर 1 लाख रूपये प्रति किलो हो गये। 8अक्टूर को चांदी के दाम 1.5 लाख प्रति किलो हुए 1 दिसम्बर को चांदी के दाम 1.75 लाख रूपये प्रति किलो 12 दिसम्बर को चांदी ने 2 लाख प्रति किलो के आंकडे को छूआ। 26 दिसम्बर को चांदी के दाम 2.25 लाख रूपये प्रति किलो हो गये। 29 दिसम्बर को चांदी के दाम 2.50 लाख रूपये प्रति किलो 13 जनवरी को चांदी के दाम 2.75 लाख रूपये प्रति किलो ,19जनवरी को चांदी के दाम 3 लाख रूपये प्रति किलो पहुंच गये। सोमवार को चांदी के दाम 3.18 लाख रूपये प्रति किलो जा पहुंचे।
प्लैटिनम और पैलेडियम जैसी धातुओं में भी चमक लौटी
चांदी के आई तेजी से पैलेडियम व प्लेटिनम धाातुओं की चमक लौट आयी है। सूर्य ज्वैलर्स के संचालक विपिन शर्मा ने बताया सोने चांदी के दामों में लगातार बढोत्तरी काे देखते हुए ग्राहक अब प्लेटियम एंव पैलेडियम के आभूषणों की मांग कर रहे है।
आभूषण देने के बजाय अब लोग नकदी दे रहे
विवाह समारोह ,जन्म दिन व अन्य आयोजनों में अभी तक लोग शगुन के तौर पर सोने चांदी को देना ज्यादा प्रसंद करते थे। लेकिन सोने व चांदी में लगातार हो रही बढोत्तरी को देखते हुए अब लोगों ने इन मौके पर नकदी देना आरंंभ कर दिया है। जो नकदी नही दे पा रहे है वे अपने पुराने आभूषणों के स्थान पर हल्के आभूषण सगुन के तोर पर दे रहे है।


No comments:
Post a Comment