शोभित विवि में छात्रों के लिए इंटर्नशिप का आयोजन
मोदीपुरम। शोभित विवि में बुधवार को बीबीए, बीकॉम के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न कंपनियां पहुंची।
कुलपति प्रो. डॉ. वीके त्यागी ने बताया कि इंटर्नशिप में एक्सप्लोर कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड, आदेश फाउंडेशन, कॉग्निजेंट इनोवेशन, जीलहॉक, एरोलैक्स फार्मास्युटिकल्स, भारत पाॅवर कॉर्पोरेशन कंपनी आदि पहुंची। कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रति माह 15 से 20 हजार रुपये तक का मानदेय प्रदान किया जाएगा। प्रो. डॉ. एमएल सिंगला ने कहा कि विवि का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल शैक्षिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि उन्हें व्यावसायिक दृष्टिकोण, प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम बनाना है। डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि यह सफलता हमारे विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों की प्रतिबद्धता और उद्योग जगत के साथ हमारे सुदृढ़ संबंधों का परिणाम है। डॉ.अभिषेक कुमार डबास ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण विद्यार्थियों को वास्तविक कार्यस्थल से जोड़ता है और उन्हें व्यावसायिक चुनौतियों के लिए तैयार करता है। डॉ. डबास ने विद्यार्थियों को इंटर्नशिप पर जाने से पहले आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिसमें क्या करें और क्या न करें की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नेहा यजुर्वेद ने किया।
No comments:
Post a Comment