होली, शिवरात्रि, कांवड़ सड़क पर, नमाज क्यों नहीं'

नमाज के बाद मुस्लिम युवकों ने लहराया पोस्टर, पुलिस ने रास्ते से हटाया

मेरठ। मेरठ में ईद की नमाज के बाद कुछ मुस्लिम युवक एक पोस्टर लेकर सड़क पर आ गए। पोस्टर पर लिखा था कि सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते हैं। जिसके बाद पुलिस ने युवकों को वहां से हटा दिया।

 सोमवार सुबह को शांतिपूर्ण तरीके से ईद की नमाज हुई। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर स्पष्ट किया था कि अगर किसी ने सड़क पर नमाज पढ़ी तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पासपोर्ट के निरस्तीकरण की भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।इसके विरोध में कुछ मुस्लिम युवकों ने नमाज के बाद सड़क पर पोस्टर लहराया। इसमें उन्होंने लिखा कि सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज नहीं पढ़ते हैं। पोस्टर पर प्वाइंटों में लिखा गया कि हिन्दू होली सड़कों पर मनाता है।शिवरात्रि सड़कों पर मनाता है। कांवड़ियां सड़क पर निकलता है। रामनवमी यात्रा सड़क पर करता है। दिवाली पर पटाखे सड़क पर फोड़ता है। गणेश चतुर्थी सड़कों पर मनाता है।लिखा गया कि होली पर संभल समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मुसलमान की नमाज का टाइम बदला गया। रमजान के जाते-जाते सड़क पर नमाज का मुद्दा पुलिस अधिकारियों ने गर्माया। कहीं सेवइयों के बदले गुझिया की शर्त रखी गई तो कहीं सड़क पर नमाज पढ़ने पर पासपोर्ट और लाइसेंसों के निरस्त करने की चेतावनी दी गई।यूपी में सड़क पर नमाज की कोई खबर नहीं है। मगर मुस्लिम अब अपना हाल-ए-दिल बयां करना चाहता है। पोस्ट लहरा रहे युवकों को पुलिस ने माइक से अनाउंसमेंट करके वहां से हटा दिया। इस दाैरान कुछ नमाजियों ने हाथ पर काली पट्‌टी भी बांध रखी थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts