हार्ट अटैक से लेफ्टिनेंट कर्नल की सिकंदाबाद में मौत
तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया जा रहा था, रास्ते में तोड़ा दम, मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार
मेरठ।मेरठ के रहने वाले लेफ्टीनेंट कर्नल अभिनव मलिक की हार्ट अटैक से तेलंगाना में मौत हो गई। उनकी उम्र 38 साल थी। वह सिकंदराबाद में तैनात थे। चचेरे भाई भाजपा नेता मोहित मलिक ने बताया कि रविवार शाम को वह ड्यूटी से अपने रेजिडेंस पहुंचे थे। अचानक रात 10 :30 बजे उन्हें घबराहट हुई। अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर मिलने के बाद परिजन तेलांगना के लिए रवाना हो गए हैं।
परिजन के अनुसार अभिनव ने साढ़े सत्रह साल की उम्र में इंटर के बाद सेना में टेक्निकल एंट्री ली थी। उनकी पढ़ाई सेंट मैरी स्कूल से हुई थी। पिता रणवीर सिंह मलिक करीब 10 साल पूर्व कर्नल से रिटायर हुए थे। माता राजिंद्री, पत्नी तनु मालिक, 4 साल की बेटी मायरा और एक शादीशुदा बड़ी बहन विभा हैं। अभिनव के माता-पिता गंगानगर थाना क्षेत्र के रक्षापुरम में रहते हैं।
कल गांव में सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
परिजनों के अनुसार अभिनव मलिक का पार्थिव शरीर तेलंगाना से सोमवार देर रात फ्लाइट से हिंडन एयरपोर्ट आएगा। यहां से सड़क मार्ग द्वारा मेरठ पहुंचेगा। मंगलवार सुबह सैनी गांव के श्मशान घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment