तेज स्कार्पियों ने मॉ -बेटी समेत तीन  की ली जान 

चालक ने बाइक को भी मारी टक्कर , तलाश करने में जुटी पुलिस 

 मेरठ। थाना दौराला क्षेत्र में दिल्ली-दून हाइवे पर एक तेज रफ्तार से देहरादून की ओर से आ रही स्कार्पियों ने सड़क पार कर रही चार महिलाओं को रौंद दिया। जिसमें मां-बेटी समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गयी। इतना ही नहीं हादसे को अंजाम देकर भाग रहे स्कार्पियों चालक ने बीच रास्ते में बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में घायलों को उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चालक की तताश करने में जुटी है। 

 हादसा सोमवार देर शाम का है। वलीदपुर निवासी सविता जाटव अपनी मॉ ऊषा ,गायत्री, केला के साथ किसान के खेत में गन्ने की बुआई करने के लिए गयी थी। शाम के समय वह वहां से  वापस घर लौट रही थी । जैसे ही चारो सड़क पार कर  रही थी। तभी मुजफ्फर नगर की और से तेज गति से आ रही स्कार्पियों ने चारों को राैंद दिया। हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे चालक ने देहरादून के बल्लूपुर चौक निवासी यशवंत राजपूत की बाइक को टक्कर मार दी। चालक दिल्ली की और फरार हो गया। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने सभी को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया । जहां पर सविता व उसकी मां ऊषा व केला की मौत हो गयी। सविता आरजी कालेज में बीएससी दूसरे वर्ष की छात्रा थी। एक साथ तीन मौत होने से वलीदपुर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पीएम के लिए भेज दिया। आरोपी स्कार्पियों चालक को गिरफ्तार करने के लिए एसपी  सिटी ने तीन टीमों लगाया है। जिसमें से एक टीम सीसीटीवी की जांच में जुटी है। दो टीमें आरोपी की तलाश में जुटी है। पूरे गांव मातम परसा हुआ है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts