25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार ,पहुंचा सलाखों के पीछे 

 मेरठ। मेरठ पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना जानी पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राकेश उर्फ मामा (52) के रूप में हुई है। वह गाजियाबाद के मोदीनगर का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ थाना जानी में छह अलग-अलग मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। आरोपी ने 9-10 जनवरी की रात सिवालखास में एक किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी की थी। इसके अलावा 16 जनवरी, 27 जनवरी और 4 फरवरी को MIET कॉलेज के सामने से छात्रों के मोबाइल फोन और एक लैपटॉप की चोरी की थी।पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल और एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। मोटरसाइकिल और तमंचे के संबंध में थाना जानी में 16 मार्च को मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया ।जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts