सीनियर  पुरूष बाक्सिंग का ऑवर ऑल चैम्पियन बना मेरठ मंडल 

 आगरा मंडल बना उपविजेता , विजेताओं को पुरस्कार से किया सम्मानित 

  मेरठ ।   खेल निदेशालय लखनऊ के निर्देश  में कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ  में 27 से 2 मार्च चल रही  पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्माशताब्दी  सीनियर पुरूष बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के समापन  हो गया । प्रतियोगिता में  मेरठ ऑवर ऑल चैम्पियन रहा। जबकि आगरा उपविजेता रही। 

 प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गये। जिसमें मेरठ के बाक्सरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अन्य मुक्केबाजाें पर भार पडे। आगरा के मुक्केबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मेरठ ऑवर आल् चैम्पिन रहा। प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण समारो का आयोजन किया गया। नगर मजिस्ट्रेट नवीन श्रीवास्तव वशिष्ठ अतिथि के रूप मे श्री आशुतोष भल्ला, डाॅ अनुज रस्तोगी, एवं उ.प्र, बाॅक्सिंग संघ के महासचिव  प्रमोद कुमार आदि विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

मुख्य अतिथि के द्वारा कहा गया की खेल में हार जीत का महत्व नही होता महत्व प्रतिभाग करने का होता है एवं उ.प्र, बाॅक्सिंग संघ के महासचिव  प्रमोद कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता से खिलाडियों का मनोबल उच्चा होगा यह अभ्यास प्रतिस्पर्धा का अच्छा अवसर है इस तरह की प्रतियोगिताओं मे नये खिलाडियों की पहचान होती है।समापन  समारोह में  भूपेन्द्र सिह, यादव, उपक्रीडाधिकारी,  पूलक डे, जीवन रक्षक, कुलविन्दर सिंह, कुश्ती प्रशिक्षक, एवं  ललित पन्त, फुटबाॅन प्रशिक्षक को विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts