बनारस रहा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर
तीन पदक लेकर मेरठ पांचवे स्थान पर रहा
राज्य यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता का लखनऊ में समापन
मेरठ। लखनऊ के गोविंद स्पोर्टस कॉलेज में दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में मेरठ की टीम पांचवे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में मेरठ ने एक स्वर्ण, एक सिल्वर व एक काँसय पदक जीता। प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले खेले गये। शुरूआत 100मी बालक वर्ग से हुई जिसमें अभिराज सिंह प्रथम सोनेभद्र प्रथम , जमिल अली वाराणसी दूसरे , शुभम यादव वाराणसी तीसरे स्थान पर रहे। 200मी में वाराणसी के जमील अली प्रथम , रजत शुभम यादव ने दूसरा व सोनभ्रद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।400 मीटर में बरेली के कादिर खान प्रथम व मेरठ के वैभव दूसरे व वाराणसी के अभय दुबे वाराणसी ने तीसरे स्थान पर रहे।1000 मीटर में भदोही के विकास प्रथम , इलाहाबाद के शिवकुमार दूसरे व फिरोजाबाद के शोएब इरशाद तीसरे स्थान पर रहे। 110मीटर हर्डल में प्रथम स्थान पर सोनभ्रद के रिशु पाठक रहे। दूसरे स्थान अमन चौधरी, तीसरे स्थान पर इलाहाबाद के गुरूदत्त रहे। 5000 मीटर रेस वाक में प्रथम स्थान उन्नाव के नितिन गुप्ता, दूसरे स्थान पर मैनपुरी के गौरव ,तीसरे स्थान पर मुजफ्फर नगर के चिराग रहे। ऊंची कूद में प्रथम स्थान पर सहारनपुर के हरदीप व दूसरे स्थान पर मुजफ्फर नगर के प्रियांशु व तीसरे स्थान पर हाथरस के रितिक गौड रहे। टीम विजेता वाराणसी रही। जिसने तीन गोल्ड,दो रजत , एक कांस्य पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । उपविजेता सरहानपुर व सोनभ्रद रहे।
प्रतियोगिता मे प्रदेश संघ के 55 जिला यूनिट के लगभग 374 बालक बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग किया| गया । प्रतियोगिता के माध्यम से उत्तर प्रदेश यूथ एथलेटिक्स टीम का चयन पटना मे होने वाली नैशनल प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा| इस अवसर पर तकनीकी टीम का संचालन डॉ टी ओनिमा रेड्डी व उनकी टीम सदस्यों जिनमे दिनेश भदोरीया, तरुण तोमर, अंकुर कुमार, डॉ दीप्ति जोशी, आलोक शर्मा, जी के गुप्ता,डॉ रुद्र यादव, सत्य प्रकाश शर्मा, हरीशपाल, अक्षय, हलीमुद्दीन,सौम्य अवस्थी, संजीव सिंह आदि द्वारा किया गया|
No comments:
Post a Comment