आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ ने यूपी व हरियाणा सीमा के संबंध में की अधिकारियों के साथ बैठक

  मेरठ। शनिवार को  आयुक्त सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश व हरियाणा सीमा के संबंध में सहारनपुर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ व शामली के अधिकारियों के साथ बैठक त की गई। बैठक में आयुक्त महोदय द्वारा उक्त जिले के गांव जो हरियाणा में शामिल हुए है तथा हरियाणा के गांव जो उपर्युक्त जिलों में शामिल हुए है। 

 उनके अभिलेख के आदान-प्रदान की जानकारी प्राप्त करते हुये गांव के भूमि अभिलेखो का विश्लेषण करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि हरियाणा के ग्रामो के जो अभिलेख प्राप्त नहीं हुए है उनको प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उत्तर प्रदेश, हरियाणा सीमा पर मृदा परीक्षण कराते हुये पिलर्स लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि हरियाणा व उत्तर प्रदेश के पिलर समान डिजाइन के हो।  तदोपरान्त आयुक्त  द्वारा आईजीआरएस संदर्भो की समीक्षा की गई। उन्होने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतो का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।इस अवसर पर अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त गरिमा सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग राजेश कुमार सहित सहारनपुर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ व शामली जिले के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts