आयुक्त ने मेरठ विकास प्राधिकरण में इनर रिंग रोड निर्माण के संबंध में की बैठक
मेरठ। शनिवार को मेरठ विकास प्राधिकरण में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मेरठ महानगर में वाहनों के अत्यधिक दबाव के दृष्टिगत एनएच-58 से हापुड मार्ग तक प्रस्तावित 45 मीटर चौडे़ इनर रिंग रोड निर्माण के संबंध में बैठक की गई।
बैठक में उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया कि इनर रिंग रोड का निर्माण प्रायोरिटी सैक्शन-1 (प्राधिकरण की वेदव्यासपुरी योजना से दिल्ली रोड 1.20 कि०मी०) व प्रायोरिटी सैक्शन-2 (दिल्ली रोड शताब्दीनगर योजना से हापुड रोड 4.50 कि०मी०) प्रस्तावित है। प्राधिकरण द्वारा उक्त इनर रिंग रोड के भूमि अधिग्रहण के सम्बन्ध में टी.डी.आर. पॉलिसी के माध्यम से भूमि क्रय करने, भू-उपयोग परिवर्तन करने तथा मानचित्र स्वीकृति में विशेष सुख सुविधा शुल्क आरोपित करने तथा पार्क/ओपन स्पेस भू-उपयोग में फार्म हाउस, एम्यूजमेन्ट पार्क क्रियाए अनुमन्य किये जाने तथा उनका भू-आच्छादन एवं एफ.ए.आर. बढाये जाने सम्बन्धी विकल्प प्रस्तुत किये गये।
उक्त इनर रिंग रोड हेतु भूमि अधिग्रहण एवं निर्माण के सम्बन्ध में बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। रिंग रोड के निर्माण के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने सुझाव प्रस्तुत किये गये। इनर रिंग रोड के निर्माण के सम्बन्ध में 45 मी० के स्थान पर वर्तमान में 24 मी० मार्ग का निर्माण किये जाने तथा 10.50 मी० मार्गाधिकार के रूप में आरक्षित करने सम्बन्धी सुविचारित प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत कर शासन को प्रेषित किये जाने का मत स्थिर किया गया। साथ ही बिजली बम्बा बाईपास मार्ग के चौडीकरण के सम्बन्ध में चर्चा हुई व रेलवे पर बने ओवर ब्रिज का एलाईनमेन्ट तय करने हेतु लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया। बैठक में प्राधिकरण द्वारा हैकेथॉन के माध्यम से चयनित किये गये प्रथम चरण के कार्यों की प्रगति से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर, सांसद अरूण गोविल, सांसद राज्यसभा लक्ष्मीकांत वाजपेई, महापौर हरिकान्त आहलुवालिया, विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह, उपाध्यक्ष मेडा अभिषेक पाण्डेय, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment