कल्याण ज्वेलर्स ने बेगम ब्रिज रोड स्थित शोरूम की मनाई तीसरी वर्षगांठ
- उत्तर प्रदेश में यह कल्याण ज्वेलर्स का आठवां शोरूम है
मेरठ। भारत की सबसे विश्वसनीय और सबसे बड़ी ज्वेलरी कंपनियों में से एक कल्याण ज्वेलर्स ने मेरठ के बेगम ब्रिज रोड पर स्थित शोरूम की तीसरी वर्षगांठ मनाई। राजेश कलाथिंगल उप महाप्रबंधक, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड, दिल्ली एनसीआर यूपी और उत्तराखंड ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शोरूम संचालक विवेक गर्ग, हर्ष गर्ग, सौरभ गर्ग सहायक महाप्रबंधक, ग्रैंड ज्वेल्स, मनोज कन्नोजिया, शो रूम मैनेजर, मौजूद रहे। बड़ी संख्या में मौजूद गणमान्य लोगों की मौजूदगी में वर्षगांठ को उत्साहपूर्वक मनाया गया। आकर्षक रूप से सजाए गए शोरूम में आने वाले ग्राहकों को विशेष योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
कल्याण ज्वैलर्स, बेगमब्रिज के संचालक विवेक गर्ग और हर्ष गर्ग इससे पूर्व अनेक नये और प्रतिष्ठित ब्रॉड जैसे मारूति, टोयटा, एमजी, एप्पल आईफोन को मेरठ में लॉंच कर चुके हैं और सभी ब्रॉड के शोरूम आज पहचान बन चुके हैं।
शोरूम संचालक विवेक गर्ग ने कहा, भारत में सबसे बड़े आभूषण रीटेल विक्रेताओं में से एक कल्याण ज्वैलर्स ने गुणवत्ता, पारदर्शिता, मूल्य निर्धारण और नवाचार में उद्योग मानक स्थापित किए हैं। हमारे उपभोक्ताओं को श्रेणी में सर्वाेत्तम खरीदारी अनुभव प्रदान करना हमारा लक्ष्य है, साथ ही हम उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य को भी सुनिश्चित करते हैं। खरीदारी के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और व्यक्तिगत वातावरण प्रदान करते हुए हम पूरे समुदाय की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रख रहे हैं।
शोरूम संचालक हर्ष गर्ग ने बताया, लगभग तीन दशकों से कल्याण ज्वैलर्स ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए सोने, हीरे और कीमती पत्थरों में पारंपरिक और समकालीन आभूषण डिजाइनों की एक श्रृंखला प्रदान कर रहा है। तेजी से आगे बढ़ते मेरठ शहर में आभूषण बाजार में खरीदारी की असीम संभावनाएं हैं। ग्राहकों का सर्वश्रेष्ठ खरीदारी का अनुभव प्रदान करना हमारा लक्ष्य है।


No comments:
Post a Comment