डिप्टी सीएम मेरठ दौरे पर
वेतन का भुगतान न होने पर आऊट सोर्सिग सफाई कर्मचारी स्टॉफ नर्स व वार्ड बाय हड़ताल पर गये
मेडिकल कॉलेज में चरमराई व्यवस्था , मनाने में जुटे मेडिकल अधिकारी
मेरठ। प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक मेरठ के दौरे पर है। वही मेडिकल कॉलेज में पिछले चार माह से वेतन न मिलने पर आऊट सोर्सिग व सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गये है। आऊट सोर्सिग व सफाई कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। वही डिप्टी सीएम के दौरे को देखते हुए मेडिकल प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों को मनाने में जुटे है।
मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कॉलेज की और से विश्वा कंपनी को आऊट सोर्सिग कर्मचारियों का ठेका दिया हुआ है।वर्तमान समय में करीब साढे तीन सौ सफाई कर्मचारी मेडिकल कालेज में लगे हुए है। जो मेडिकल कालेज के विभिन्न विभागों की साफ सफाई करते है । कर्मचारियों की माने तो उनका कहना है। पिछले तीन माह से उनका वेतन नहीं है। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा हेै। कुछ कर्मचारियों का कहना था वह बाहर से आकर किराए के मकान में रह रहे है। किराया समय पर न मिलने पर मकान मालिक मकान खाली करने की धमकी दे रहे है। कर्मचारी समुद्र सिंह का कहना था वह कई बार कंपनी के अधिकारियों से बात कर चुके है। लेकिन उनका कहना है पीछे से पैसा नहीं आया है। जब पैसा आएंगा तभी वेतन दिया जाएगा। अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी मेडिकल थाने में पहुंचे। लेकिन थाना प्रभारी ने यह कहते हाथ खड़े कर लिए यह उनके क्षेत्र का मामला नहीं है।
वही दूसरी और मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी के बाहर आऊस साेर्सिग कर्मचारी जिसमे नर्स ,स्टॅाफ बॉय , हड़ताल पर चले गये। वेतन की मांग को लेकर उन्होंने इमरजेंसी के बाहर धरना दे दिया। धरने पर बैठने वाली अधिकतर महिलाए थी। उनका कहना था पिछले चार माह से उनका वेतन नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। वेतन न मिल पाने पर उनके चुल्हे नहीं जल पा रहे है। खाने के लाले पड़ गये है । उधार भी कब तक मांगे उन्हे भी तो लौटाना है। कर्मचारियों का कहना था जब तक उनका वेतन नहीं दिया जाता है तब तक वह हड़ताल पर रहेंगे।
हड़ताल से चरमराई मेडिकल की व्यवस्था
सफाई व ऑऊट सोर्सिग कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से मेडिकल कालेज की व्यवस्था चरमरा गयी है। इसके कारण वार्ड में नर्सो की कमी आ गयी । इसका असर मरीजों पर साफ दिखाई दिया। डिप्टी सीएम के दाैरे काे देखते हुए मेडिकल के अधिकरियों ने कंपनपियों के अधिकारियों से से कर्मचारियों का वेतन देने को कहा।



No comments:
Post a Comment