मेरठ स्पोर्टिंग व स्पार्टन एफसी और  चंदा एफसी व एजेक्स एफसी की टीम सेमीफाइनल में पहुंची 

 मेरठ। तोपखाना फुटबॉल मैदान में रही दुर्गा फुटबॉल मैदान में एजेक्स एफ की टीम सेमी फाइनल में  प्रवेश किया  है।रविवार को दो मैच खेले गये। कल दोनो  सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद फाइनल  में पहुंचने वाली टीमों का फैसला होगा। 

पहला मैच जैनेक्स एफसी व जीनियस एफसी के मध्य खेला गया मैच के पहले हॉफ के छठे मिनट में जैनेक्स के इकरार  व दसवें मिनट में राजा ने गोल करके अपनी टीम को दो गोल से आगे कर दिया।  उसके बाद खेल के 20 वे व 27 वे मिनट में लगातार दो गोल 4-0 से आगे कर दिया।  मैच के दूसरे हॉफ के छठे मिनट में ने अपनी टीम का पांचवा गोल किया तथा 25 वे मिनट में जैनेक्स के तुषार बाटला ने अपनी टीम का छठा गोल किया तथा 30 वे मिनट में ने गोल करके स्कोर 7-0 कर दिया ।  अंत में जैनेक्स एफसी ने यह मैच 7-0 से जीत लिया 

 दूसरा मैच मेरठ स्पोर्टिंग व एजेक्स एफसी के बीच  खेला गया पहले आपके 30 वे मिनट में मेरठ स्पॉटिंग को पेनल्टी मिली जिसे गोल में बदलकर स्कोर 1-0 कर दिया मैच के दूसरे हॉफ के 25 वे मिनट में एजेक्स के हर्ष ने गोल करके मैच बराबरी पर लाकर  सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली आयोजन सचिव हरीश ठाकुर ने बताया कि कल प्रतियोगिता में दोनों सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे l पहला सेमीफाइनल मैच मेरठ स्पोर्टिंग व स्पार्टन एफसी के बीच दोपहर 12:00 बजे खेला जाएगा तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच चंदा एफसी व एजेक्स एफसी के बीच दोपहर 1=30 बजे के बीच खेला जाएगा l

No comments:

Post a Comment

Popular Posts