सत्यकाम स्कूल के पूर्व डायरेक्टर अनुज शर्मा को  14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल 

 3 करोड़ रुपये के गबन का लगाया था आरोप , लोहिया नगर थाने में कराया मुकदमा दर्ज 

 मेरठ। 3 कराेड़ के गबन के मामले में लाेहिया नगर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गये सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के पूर्व डायरेक्टर व पूर्व ट्रस्टी अनुज शर्मा को रविवार को स्पेशल सीजीएम की अदालत में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस दौरान कचहरी परिसर में कड‍ी सुरक्षा रही। 

रविवार दोपहर बाद गिरफ्तार अनुज शर्मा को लोहिया नगर थाने की पुलिस कड़ी सुरक्षा में लेकर कचहरी परिसर में सफेद रंग की कार से लेकर  पहुंची जहां स्पेशल सीजीएम की अदालत में उसे पेश किया गया। जज ने ने14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सोमवार यानी आज बेल पर सुनवाई होगी। 

दरअसल  मुकदमा सत्यकाम एजुकेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कोषाध्यक्ष अमित शर्मा (निवासी आगरा) की शिकायत पर लोहियानगर थाने में दर्ज कराया गया था। तहरीर में पूर्व ट्रस्टी अनुज शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य रश्मि शर्मा और एक अज्ञात व्यक्ति को नामजद किया गया । आरोप है कि तीनों ने मिलकर ट्रस्ट के 3 करोड़ रुपए से अधिक के फंड का गबन किया।

फर्जी दस्तावेजों से खुलवाया अलग बैंक खाता शिकायत के अनुसार, पूर्व डायरेक्टर अनुज शर्मा ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यूनिवर्सिटी रोड स्थित इंडियन बैंक में ट्रस्ट के नाम से एक अलग खाता खुलवाया। स्कूल की फीस इसी खाते में जमा करवाई जाती थी, जिससे धनराशि का कथित रूप से गबन किया गया।जब ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों ने इस पर आपत्ति जताई, तो आरोप है कि उन्हें बाउंसरों और असामाजिक तत्वों के माध्यम से स्कूल परिसर से बाहर निकलवा दिया गया। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और जांच में अनुज शर्मा की संलिप्तता सामने आई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts