कड़ाके की ठंड में डाक्टरों ने जड़े चौक्के छक्के
मेरठ। रविवार को एलएलआरएम मेडिकल कालिज क्रिकेट ग्राउन्ड पर प्रेसिडेंट इलेवन एवं सेक्र्रेट्री ईलेविन के बीच मैच का आयोजन किया गया। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में डा आर सी गुप्ता प्राधानाचार्य एलएलआरएम मेडिकल कालिज रहे। सेक्र्रेट्री ईलेविन के कप्तान डा वीएन त्यागी तथा प्रैजिडेन्ट ईलाविन के कप्तान डा अमित गर्ग रहे।
टॉस सेक्रेटरी इलेवन ने जीता और सुबह की नमी और ओस को देखते हुए पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया . प्रेसिडेंट इलेवन के शुरुआती विकेट जल्दी चटका कर उनका फैसला सही साबित हुआ . लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने 155 का सम्मानित स्कोर बनाया जवाब में प्रेसिडेंट इलेवन की टीम 139 रन पर सिमट गई।
दर्शक दीर्घा में कई प्रमुख डॉक्टर्स सपरिवार उपस्थित रहे . जिसने डा मनीषा त्यागी , डा विकास गुप्ता , डा अम्बेश पवार , डा वी पी कटारिया , डा गीतांजलि बेंद्रे , डा चारू गर्ग , डा अनिल कपूर , डा तविंदर ठाकुर , श्रीमती नीलिमा सिंह , डा निशी गोयल , डा सतीश अरोड़ा , डा संजय गोयल आदि प्रमुख हैं।


No comments:
Post a Comment