आगामी त्यौहारों को लेकर डीएम व एसएसपी की उपस्थिति में हुई केन्द्रीय शांति समिति की बैठक
मेरठ । शनिवार को रिजर्व पुलिस लाईन बहुउद्देशीय हॉल में डीएम डा. वी.के. सिंह व एसएसपी विपिन ताडा की उपस्थिति में आगामी पर्वो को शांतिपूर्वक एवं सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु केन्द्रीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रबुद्धजनों/धर्मगुरूओं द्वारा सड़क मरम्मत, पेयजल, ट्रैफिक व्यवस्था आदि समस्याओं से अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह ने त्यौहारों पर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू रखने के निर्देश दिये। नगर में साफ-सफाई तथा नगर निगम से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम में कंट्रोल रूम बनाये जाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने अपील करते हुये कहा कि सभी एक-दूसरे के धर्म, त्यौहार का सम्मान करें, नियमों का पालन करें ताकि सभी लोग त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मना सके।
एसएसपी विपिन ताडा ने अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, कोई नई परंपरा न डाली जाये, शांति व्यवस्था को बनाये रखने में आमजन द्वारा सहयोग प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू होने जा रही है, ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालो पर संबंधित अधिकारी सख्त कार्यवाही करें। इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सहित अलग-अलग क्षेत्रो से आये हुये धर्म गुरू, प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment