5 हजार या उससे अधिक आबादी वाले ग्राम प्रधानों के साथ बैठक का आयोजन
मेरठ । पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना अर्न्तगत मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के निर्देशन में 5 हजार या उससे अधिक आबादी वाले ग्राम प्रधानों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ द्वारा पीएम सूर्य घर योजना एंव अन्य योजनाओें के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुए पीएम सूर्य घर योजनार्न्तगत सोलर मॉडल विलेज के चयन हेतु ग्राम के चयन की प्रक्रिया एवं चयन उपरांत कराए जाने वाले कार्यां/योजना हेतु मिलने वाली धनराशि रु0 एक करोड की जानकारी सभी को दी गई, साथ ही सभी से अनुरोध किया गया कि आगामी तीन दिनों में प्रत्येक ग्राम का प्रगति विवरण उपलब्ध कराये, ताकि प्रगति के आधार पर सोलर मॉडल विलेज का चयन कराया जा सके। तत्पश्चात अपर जिला पंचायत राज अधिकारी मेरठ द्वारा पीएम सूर्य घर योजनार्न्तगत अधिक से अधिक सोलर संयंत्र की स्थापना कराए जाने का अनुरोध किया गया। एवं प्रगति विवरण तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी मेरठ, भूदत्त शर्मा ए.डी.ओ, रामेश्वर दयाल ए.डी.ओ, कृष्णपाल वी.डी.ओ, अजय कुमार ए.डी.ओ, भूपेन्द्र शर्मा ए.डी.ओ, रामनरेश ए.डी.ओ, प्रमोद भूषण शर्मा परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ, कृष्णपाल ग्राम प्रधान, श्री जयविन्द्र ग्राम प्रधान, किरेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान, मनीषा कैली ग्राम प्रधान, मंन्जू ग्राम प्रधान, सहन्सरवीर ग्राम प्रधान, पुष्पेन्द्र गिरी वी.डी.ओ, अरुण सैनी वी.डी.ओ, सुधीर रावत वी.डी.ओ, प्रियंका यादव वी.डी.ओ, आनन्द पाल वी.डी.ओ,आशीष कुमार वी.डी.ओ आदि अन्य उपिस्थत रहे।
No comments:
Post a Comment