पॉलिटेक्निक कॉलेज में कम छात्र संख्या पर अपर सचिव सख्त
दौराला के मुख्तार सिंह महिला पॉलिटेक्निक में निरीक्षण, कहा- प्रचार-प्रसार बढ़ाएं
मेरठ। दौराला स्थित मुख्तार सिंह महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में अपर सचिव नरेंद्र भूषण ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं की कम उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की और प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई।
अपर सचिव ने कॉलेज के विभिन्न विभागों का दौरा किया। कंप्यूटर लैब में छात्राओं से सीधा संवाद किया और पाठ्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि पाठ्यक्रम से अधिक ज्ञान देने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा, "अगर छात्राओं को 100 अंक मिलते हैं, तो हमें 105 अंक के बराबर शिक्षा देनी चाहिए।"
इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में छात्राओं से बातचीत के दौरान उन्होंने 5G और 6G तकनीक पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। निरीक्षण के दौरान अपर सचिव ने कॉलेज प्रशासन को निर्देश दिए कि संस्थान के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे अधिक छात्राएं आईटीआई कोर्स में प्रवेश लें। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ छात्र संख्या बढ़ाने पर भी ध्यान देना आवश्यक है।


No comments:
Post a Comment