सिपाही की पिस्टल छीनने पर वाले को मारी गोली
मेरठ में महिलाओं से छेड़छाड़ करता था आरोपी, कई पर कर चुका था हमला
मेरठ । नौचंदी क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़खानी व सिर पर बर्फ तोड़ने वाले सुंए से हमला करने वाले आरोपी को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जब उससे सुंआ बरामद करने पहुंची तो आरोपी ने सिपाही की पिस्टल छीनकर गोली चला दी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके एक पैर में गोली लगी है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि नौचंदी के कल्याणनगर निवासी व्यक्ति ने शनिवार को तहरीर दी थी कि इमरान पुत्र जहूर अहमद निवासी गली नंबर-12 चमड़ा पैठ लोहियानगर ने शादी से वापस आते समय उसकी की मां, बहन और भांजी को रास्ते में रोककर छेड़खानी की।विरोध करने पर बर्फ तोड़ने वाला से सुंए से चेहरे व सिर पर वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।
नौचंदी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने जिस सुंए से वार किया था पुलिस उसे बरामद करने के लिए रविवार सुबह नौचंदी ग्राउंड लेकर पहुंची। आरोपी ने हेड कांस्टेबल के हॉलिस्टर से पिस्टल निकालकर पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की तो इमरान के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
No comments:
Post a Comment