चाइनीज मांझे को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी
छतों पर जाकर देखा जा रहा चाइनीज मांझे से पतंग तो नहीं उड़ रही
चाइनीज मांझे से पंतग न उड़ाने के लिए किया जा रहा एनांउसमेंट
मेरठ।चाइनीज मांझे से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। हाल ही में एक बाइक सवार की मौत के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। रविवार को पुलिस ने लिसाड़ी गेट क्षेत्र के इस्लामाबाद से गोलाकुआं तक व्यापक अभियान चलाया।
पुलिस टीमों ने पतंग की दुकानों और गोदामों में छापेमारी कर चाइनीज मांझे की तलाश की। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि चाइनीज मांझे का उपयोग करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से रोकें । कोतवाली,लिसाड़ी गेट ,ब्रहमपुरी , नौंचदी क्षेत्र में बकायदा पुलिस कर्मी छतों उड़ रही पंतगों की जांच कर रहे है। बकायदा युवाओं से चायनीज मांझे से पतंग न उड़ाने की अपील के साथ चेतावनी दी जा रही है। कई युवकों की पंगत को उतरवा कर देखा गया कि डेार में चयनीज मांझा तो नहीं है।
बता दें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चाइनीज मांझे का उपयोग पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। कड़ी कार्रवाई के बावजूद लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे लगातार जानलेवा हादसे हो रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसलिए चाइनीज मांझे के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। शनिवार रात से जारी इस विशेष अभियान में पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और दुकानदारों को भी चेतावनी दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment