मां की डॉ़ट से किशाेर ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या

मेरठ में भावनपुर की एपेक्स कालोनी की घटना, मां-भाई के डांंटने पर उठाया कदम

मेरठ। भावनपुर थाना के गढ रोड ​स्थित एपेक्स कालोनी के मकान नंबर 94 निवासी युवराज राणा पुत्र हरिओम राणा ने शनिवार की रात को अपने कमरे मे जाकर स्वयं को देशी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी करते हुए युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस के अनुसार चचंल राणा पत्नी हरिओम राणा अपने दोनो बेटे तरूण राणा और युवराज राणा के साथ एपेक्स कालोनी में रहती है। उसकी मां ने बताया कि कुछ दिन से उसका बेटा युवराज गलत संगत के युवकों के साथ बैठता था। जिस कारण उसकी बुलेट बाईक भी बेच दी थी। वही रात को गलत संगत में बैठने को लेकर युवराज की मां चचंल राणा और उसके भाई तरूण ने उसके साथ सख्ती दिखाते हुए डांट दिया था। जिससे नाराज होकर युवराज ने अपने कमरे मे जाकर देशी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर दी। वही पुलिस ने मोके से आत्म हत्या में प्रयुक्त ह​थियार भी बरामद कर लिया है। वही युवराज की मौत के बाद  परिजनों कोहराम मचा हुआ है। 






No comments:

Post a Comment

Popular Posts