जैन मंदिर में हुए हादसे पर मरने वालों के लिए मांगी दुआ
 

घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई

बागपत।बागपत में जैन मंदिर हादसे के बाद मुस्लिम समाज ने मानवता की मिसाल पेश की है। डॉ. शकील अहमद के निवास माता कॉलोनी में आयोजित 'खिराजे अकीदत' सामूहिक दुआ कार्यक्रम में यूनाइटेड मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों और मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

बड़ौत में लड्डू निर्वाण महोत्सव के दौरान मंचान टूटने से 7 श्रद्धालुओं की मृत्यु और लगभग 70 लोगों के घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद यह पहल की गई। दुआ में मृतकों की आत्मा की शांति, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई।राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव डॉ. शकील अहमद ने कहा कि सभी धर्मों के लोग एक ही ईश्वर के बंदे हैं। ऐसी त्रासदी में मानवता की खातिर सभी को एकजुट होना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सरकार से भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।कार्यक्रम में डॉ. इमरान मलिक, डॉ. नरेश सैनी, डॉ. फहीम खान, डॉ. अरूज खान समेत कई चिकित्सक और हाजी निजामुद्दीन, बब्बू सिद्दीकी, मांगे खान जैसे समाज के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts