मामूली विवाद में युवक की हत्या
देवबन्द।देवबंद के ग्राम लबकरी में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली। मृतक की पहचान अनस पुत्र असलम के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब अनस का गांव के ही रहने वाले असद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
शुरुआत में मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया और स्थिति तब बिगड़ गई जब दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और धारदार हथियार निकल आए। इस दौरान चार लोगों ने अनस पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल अनस को नगर के सरकारी अस्पताल ले गए। हालांकि, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है। चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment