कर्ज से परेशान युवक ने गोली मारकर मौत को गले लगाया
सहारनपुर।सहारनपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना सर्किट हाउस रोड स्थित विश्वकर्मा नगर की है। आत्महत्या करने वाला युवक विजय (पुत्र मदन गोपाल) अपने परिवार के साथ रहता था।
पुलिस के अनुसार, विजय ने घर में ही तमंचे से सिर में गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।परिजनों और आसपास के लोगों के मुताबिक, विजय पिछले कुछ समय से कर्ज को लेकर परेशान था। पुलिस ने प्राथमिक जांच में इस बात की पुष्टि की है और कर्ज से संबंधित अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।विजय की शादी हो चुकी थी और उसकी एक बेटी भी है। विजय अपने दो भाइयों में से एक था। इस घटना के बाद परिवार और आसपास के लोग गहरे सदमे में हैं। । कर्ज के अलावा, अन्य संभावित कारणों की भी जांच की जा रही है।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और परिजनों से भी पूछताछ की। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment