डीआईएसओ कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार को लेकर भाकियू ने दिया कार्यालय पर धरना
बुलंदशहर।बुलंदशहर में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया। भाकियू के बैनर तले एकत्रित सैकड़ों किसानों ने लगभग तीन घंटे तक कार्यालय के बाहर धरना दिया।
भाकियू के जिला अध्यक्ष अरब सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डीआईओएस ने तीन अलग-अलग इंटर कॉलेजों के निलंबित शिक्षकों को रिश्वत लेकर बहाल किया है। उन्होंने खदाना और सिकंदराबाद के जनता इंटर कॉलेज तथा स्याना के एक स्कूल का विशेष उल्लेख किया, जहां कथित तौर पर यह भ्रष्टाचार हुआ।प्रदर्शन के दौरान भाकियू के पदाधिकारी और कार्यकर्ता डीआईओएस कार्यालय में धरने पर बैठे रहे। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment