महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौत
बुलंदशहर में मुस्लिम समाज ने मृतक आत्मा की शांति की दुआ मांगी
बुलंदशहर।बुलंदशहर में मुस्लिम समाज ने सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की है। छतारी क्षेत्र की दरगाह बन्नेर शरीफ में कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी और युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय ने प्रयागराज महाकुंभ की सफलता और भगदड़ में मृत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए विशेष दुआ की।
दरगाह के इमाम गुलाम नबी ने बाबा बहाउद्दीन बदरुल हिन्द की मजार पर चादरपोशी के दौरान हादसे में मृत लोगों को जन्नत में उच्च स्थान की प्रार्थना की। साथ ही देश में शांति और भाईचारा बनाए रखने की दुआ भी की गई। कार्यक्रम में मदरसे के छात्र भी शामिल हुए और हादसे में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।जियाउर्रहमान ने इस दौरान योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा वीआईपी कल्चर को बढ़ावा देने और सरकारी लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।कार्यक्रम में इमाम गुलाम नबी, दयाल, सुरेंद्र उपाध्याय, सूफी अल्ताफ खान, अहमदनूर खान, रमजानी खान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्थानीय क्षेत्र में इस पहल की भरपूर सराहना हो रही है।
No comments:
Post a Comment