दो बच्चों को छोड़ विवाहिता ने लगाई फांसी
पति नोएडा में करता है काम, 12 साल पहले हुआ था प्रेम विवाह
बिजनौर।बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव खारी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 35 वर्षीय नेहा ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
नेहा ने 12 साल पहले शाहिद से प्रेम विवाह किया था और दो बच्चों की मां थी।मृतका के पति शाहिद नोएडा में रहकर फर्नीचर का काम करते हैं, जबकि नेहा बच्चों के साथ खारी गांव में रह रही थी।नेहा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली7 घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पाकर सीओ सिटी संग्राम सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र पाल सिंह चौहान पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सिटी संग्राम सिंह ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment