जमीन विवाद में भाई ने भाई को पीटा

 बिजनौर।बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद ने परिवार के दो भाइयों के बीच हिंसक रूप ले लिया। मामले में एक भाई और उसके परिवार ने दूसरे भाई पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसका पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

घटना 27 जनवरी की है, जब मुनीर पुत्र यासीन अपने घर पर था। इसी दौरान उनके भाई मरगूब, उनके बेटे मोहम्मद आजम और सलमान, पत्नी शबनम तथा फैयाज पुत्र इस्लामुद्दीन लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी लेकर उनके कमरे में घुस आए। आरोपियों ने मुनीर के साथ जमकर मारपीट की, जिसकी पूरी रिकॉर्डिंग घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।पीड़ित मुनीर ने बताया कि उनके कुल 7 भाई हैं। विवाद की जड़ में जमीन का मामला है, जहां मरगूब और उसका परिवार मुनीर और उनके भाई मुनीब की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया।मामले में पीड़ित ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मुनीर का कहना है कि थाना पुलिस ने न केवल उनकी शिकायत नहीं सुनी, बल्कि उन्हें बिना किसी कारण के करीब 10 घंटे थाने में बिठाए रखा और रात में छोड़ा। अब पीड़ित ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts