नोएडा के केमिकल प्लांट में लगी भयंकर आग
धमाकों के बीच दीवार तोड़कर 25 गायों को किया रेस्क्यू
फायर विभाग की 32 गाड़ियां मौके पर पहुंची
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में स्थित श्री बांके बिहारी केमिकल प्लांट में रविवार तड़के साढ़े 3 बजे भीषण आग लग गई। दुजाना गांव के पास रिहायशी इलाके में स्थित इस फैक्ट्री में लगी आग के बाद कई धमाके हुए, जिससे आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया। घटना रिहायशी इलाके में केमिकल फैक्ट्री की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
सेंट्रल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस यूनिट को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया। अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्य की निगरानी की। घटना के दौरान फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। अधिकारियों के अनुसार अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया जाएगा। इस आग को बुझाने के लिए आप-पास के जिलों से भी फायर विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया है। फायर विभाग की त्वरित कार्रवाई के तहत मौके पर 32 दमकल वाहनों को तैनात किया गया। सबसे बड़ी चुनौती फैक्ट्री के निकट एक कमरे में बंद 25 गायों को बचाने की थी। बचाव दल ने जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर सभी गायों को सुरक्षित बाहर निकाला।
No comments:
Post a Comment