31 जनवरी तक भरें यूजी-पीजी रेगुलर के परीक्षा फार्म
सीसीएसयू ने जारी की छह जिलों के कॉलेजों के लिए गाइडलाइन
मेरठ। चौधरी चरण विवि से संबद्ध कॉलेजों में वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत संचालित यूजी-पीजी संस्थागत और व्यक्तिगत पाठ्यक्रमों की मुख्य और बैक परीक्षाओं के फार्म 31 जनवरी तक भरे जा सकते हैं। सीसीएसयू ने इसकी गाइड लाइन जारी कर दी है। परीक्षा फार्म को कॉलेज 3 फरवरी तक सत्यापित करके 5 फरवरी तक कैंपस के परीक्षा विभाग में जमा कर सकते हैं।
बीए, बीएससी और बीकाॅम पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 से एनईपी-2020 सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत संचालित हैं। वार्षिक प्रणाली पाठ्यक्रमों में केवल 2020-21 एवं उससे पूर्व प्रविष्ट छात्र ही अर्हतानुसार परीक्षा फार्म भर सकेंगे। वार्षिक परीक्षाएं 11 मार्च और सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 अप्रैल से होनी हैं। इसके साथ ही वर्ष 2025 में वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी घोषित कर दी है। यूजी-पीजी सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म एक मार्च से भरे जाएंगे। इसमें ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल के छात्र शामिल होंगे। सम सेमेस्टर परीक्षाएं 11 अप्रैल से शुरू होगी। 10 मई से बीएड की परीक्षा होगी। विवि प्रशासन के मुताबिक बीएड प्रथम एवं अंतिम वर्ष और बैक पेपर 10 मई से होंगे। विवि बीएड के परीक्षा फार्म दस जनवरी से ऑनलाइन कर देगा। बीएड में 80 हजार से अधिक विद्यार्थियों के शामिल होंगे। फरवरी में होंगे ओडीएल में पंजीकरणयूजी-पीजी प्राइवेट परीक्षा फार्म के साथ ही विवि में ओडीएल (मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा) की तैयारी भी शुरू हो गई है। यूजीसी से अनुमति मिलते ही विवि ओडीएल में प्रस्तावित 13 विषयों में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर देगा।
No comments:
Post a Comment