चैम्बर के शुभेन्द्र मित्तल नये महामंत्री मनोनीत
मेरठ।चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, उ. प्र., रोडवेज देहली रोड़ में चैम्बर की प्रथम कार्यकारिणी की बैठक चैम्बर के बोर्ड रूम में हुई जिसकी अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष, विपिन कुमार अग्रवाल ने की गयी। जिसमें चैम्बर के नए महामंत्री काे मनोनीत किया गया।
चैम्बर के अध्यक्ष- विपिन कुमार अग्रवाल ने बैठक में एडवाइजरी कमेटी से नामित चैम्बर के नए महामंत्री के लिए शुभेन्द्र मित्तल के नाम का प्रस्ताव रक्खा जिससे सर्वसम्मति से पास किया गया ।चैम्बर के अध्यक्ष- विपिन कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष- गिरीश मोहन गुप्ता, उपाध्यक्ष कमल भार्गव, एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष- अजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष- विजेन्द्र अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता तथा उपस्थित सभी सदस्यों ने चैम्बर के नये महामंत्री शुभेन्द्र मित्तल का मार्त्यापण कर स्वागत किया ।
चैम्बर के नये महामंत्री शुभेन्द्र मित्तल ने कहा कि मुझे जो नयी जिम्मेदारी सौपी गयी है उसके लिये मैं चैम्बर के सभी सदस्यों का आभार प्रकट करता हूँ तथा नयी जिम्मेदारी के साथ साथ चैम्बर भी नयी दिशा में प्रवेश करेगा ऐसा विश्वास सभी सदस्यों को देता हूँ । चैम्बर में उघोगों से सम्बन्धित मीटिंगें की जायेगी जिससे सदस्य अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके । तथा उद्यमियों/व्यापारियो की समस्याओं को हल कराने का प्रयास किया जायेगा ।
बैठक में मुख्यता विपिन कुमार अग्रवाल-अध्यक्ष, गिरीश मोहन गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 3- कमल भार्गव उपाध्यक्ष, एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विजेन्द्र अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश रस्तोगी, अजय अग्रवाल, लविन्द्र भूषण शर्मा, मयूर मित्तल, पंकज मिततल, शरत् चन्द्रा, विशाल अग्रवाल, विजय तनेजा, संजीव मित्तल आदि ।
No comments:
Post a Comment