स्पा सैंटर चलाने वाले संचालिका ने बैंक कर्मी से पांच लाख की मांग
गुप्त वीडिया बनाकर किया ब्लैक मेल , कप्तान से की शिकायत
मेरठ। शहर के एक स्पा सेंटर की संचालिका ने मालिश कराने पहुंचे बैंक कर्मी का गुप्त कैमरे से वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो को वायरल करने के नाम पर बैंक कर्मी से मोटी वसूली की जा चुकी है। आरोप है स्पा सेंटर चलाने वाली महिला अब बैंक कर्मी से पांच लाख की डिमांड कर रही थी। जिसके बाद बैंक कर्मी ने मामले की शिकायत एसएसपी से ऑनलाइन कर स्पा सेंटर संचालिका पर कार्रवाई की मांग की है।
बैंक कर्मी का आरोप है कि स्पा सेंटर की संचालिका ने उसे ब्लैकमेल कर उससे अब तक करीब तीन लाख रुपए ले लिए हैं। और अब उसे डराकर पांच लाख की डिमांड की जा रही है। स्पा सेंटर की आड़ में हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग का मामला प्रकाश में आया है।मंगल पांडेनगर स्थित एक स्पा सेंटर पर एक बैंक कर्मी ने हनी ट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बैंककर्मी का आरोप है कि वह स्पा सेंटर में मसाज कराने पहुंचा था जहां कपड़े चेंज करने के दौरान गुप्त कैमरे से उसका वीडियो बना लिया गया।
वीडियो बनाने के बाद बैंक कर्मी को ब्लैकमेल करने का सिलसिला शुरू हो गया। पीड़ित बैंक कर्मी ने बताया कि वह स्पा सेंटर संचालिका को अब तक करीब तीन लाख रुपए दे चुका है। उसने आरोप लगाया कि स्पा सेंटर पर मौजूद कर्मचारियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया था। अब उससे 5 लाख की डिमांड की जा रही है।
स्पा सेंटर संचालिका उसे फोन कर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल ओर जान से मारने की धमकी दे रही है। पीड़ित बैंककर्मी ने बताया कि उसे पुलिस से शिकायत करने पर भी झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने एसएसपी को ऑनलाइन शिकायत भेजकर स्पा सेंटर संचालिका से बचाने की गुहार लगाई है।
बता दें कि शहर में बिना लाइसेंस के बहुत से स्पा सेंटर संचालित है और स्पा सेंटरों पर पहले भी गंभीर आरोप और सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर छापेमारी हो चुकी है। उसके बाद भी ऐसे बहुत से स्पा सेंटर संचालित है।
No comments:
Post a Comment