छात्रा को नशीला पदार्थ खिलाकर कोर्ट मैरिज कर डाली
रिश्ता होने पर लड़के को भेज दी लड़की की वीडियो
कोचिंग सेंटर संचालक समेत पांच पर मुकदमा
मेरठ।प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा को कोचिंग सेंटर संचालक ने डरा-धमकाकर उससे कोर्ट मैरिज कर ली। छात्रा का रिश्ता तय हुआ तो लड़के पक्ष को वीडियो भेज दी। रिश्तेदार के घर ले जाकर रेप का भी प्रयास किया। छात्रा के पिता ने कोचिंग सेंटर संचालक और प्रबंधक समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
छात्रा के पिता ने एफआईआर में कहा है कि ग्रेजुएशन के बाद बेटी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कचहरी के पास एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाई के लिए जाती थी। इस बीच उसका रिश्ता तय हो गया। आरोप है कि भावनपुर क्षेत्र निवासी कोचिंग सेंटर संचालक और फलावदा थाना क्षेत्र के प्रबंधक ने लड़के वालों को उनकी बेटी की वीडियो भेज दी। लड़के वालों ने ये बात लड़की के पिता को बताई तो उन्होंने बेटी से बात की।
बेटी ने बताया कि कोचिंग सेंटर संचालक ने प्रबंधक और उसके एक साथी के साथ मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दी। नशीला पदार्थ खिलाकर कचहरी ले गए और कोचिंग सेंटर संचालक ने उससे कोर्ट मैरिज कर ली। आरोपियों ने कचहरी में ही अपने अधिवक्ता से मंदिर में हुई शादी का फर्जी प्रमाण पत्र भी बनवा लिया।लड़की का कहना था कि वह किसी मंदिर में गई ही नहीं। जिस तारीख में मंदिर में शादी दिखाई गई, इस दिन लड़की अपने घर पर थी। आरोपी ने मंदिर का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर शादी का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया। इसके बाद आरोपियों ने 10 लाख की मांग करते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पैसे नहीं देने पर लड़की का रिश्ता तुड़वाने की धमकी दी।इतना ही नहीं कोचिंग सेंटर संचालक ने अपने रिश्तेदार के घर मोदीपुरम ले जाकर लड़की के साथ रेप की भी कोशिश की।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि शिकायत पर कोचिंग सेंटर संचालक रोबिन निवासी गांव स्याल थाना भावनपुर, कोचिंग सेंटर प्रबंधक अमित निवासी गांव कुंडा मडीना थाना फलावदा, अंकित निवासी अंसल टाउन मोदीपुरम, रोबिन की बहन और बहनोई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment