महिलाओं के अंडरगारमेंट्स के साथ पकड़ा गया चोर
रात के अंधेरे में महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराता ,पुलिस भी हैरत में
भोपाल,एजेंसी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जिसकी गिरफ्तारी की कहानी अजीबोगरीब है। पकड़ा गया आरोपी रातोंरात घरों में घुसकर कीमती सामान के बजाय महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराता था और फिर उन्हें खुद पहनकर सोता था। इस चोर की पहचान दीपेश अंकित के रूप में हुई है।
मंगलवार की रात वह एक डेयरी संचालक के घर में बालकनी के रास्ते दाखिल हुआ। चोरी की नीयत से आए दीपेश का वहां श्रमिक कार्ड गिर गया। जब घर के लोगों को बालकनी में किसी के होने का अहसास हुआ, तो वह भाग निकला, लेकिन अपना पहचान पत्र वहीं छोड़ गया। इसी कार्ड की मदद से पुलिस बुधवार दोपहर आरोपी के घर तक जा पहुंची।
चोर के घर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस
जब कोलार पुलिस दीपेश के कमरे में उसे पकड़ने पहुंची, तो वहां का नजारा देख अधिकारी भी सन्न रह गए। आरोपी उस वक्त महिलाओं के चोरी किए हुए अंडरगारमेंट्स पहनकर सो रहा था। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग घरों से चुराए गए कई कपड़े बरामद हुए हैं।
फेटिशिज्म से जुड़ा हो सकता है मामला
कोलार थाना प्रभारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह 'फेटिशिज्म' से जुड़ा मामला हो सकता है, जो एक प्रकार की मानसिक स्वास्थ्य समस्या है, जिसमें व्यक्ति को विशिष्ट वस्तुओं से यौन संतुष्टि मिलती है। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।अमरनाथ कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी चोरियां हो रही थीं, लेकिन लोक-लाज के डर से किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी।


No comments:
Post a Comment