1 जनवरी से 28 फरवरी को महिला पुरूषों की होगी एनसीडी स्क्रीनिंग 

 मेरठ। मंगलवार को   जनपद मेरठ के कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसरों की समीक्षा बैठक सीएमओ ऑफिस के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पूजा शर्मा के द्वारा सभी कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को आहवान करते हुए कहा कि वह अपने अपने क्षेत्र में 30 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुषों की एनसीडी स्क्रीनिंग कर उपचार शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। 

 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा पूजा शर्मा ने 1 जनवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक चलने वाले एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान हाइपरटेंशन, टीबी , स्तन कैंसर, समेत पांच बीमारियों की जांच सभी हैल्थ पोस्ट व सब हेल्थ पोस्ट पर की जाएगी। 

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर किए जाने वाले कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की जिसमें वैलनेस गतिविधि ,डेली रिपोर्ट ,मासिक रिपोर्ट ,ई संजीवनी, ओपीडी, एनसीडी स्क्रीनिंग, आभा आईडी व आयुष्मान आरोग्य शिवरों का आयोजन आदि की की ।इस समीक्षा बैठक में डीपीएम मनीष बिसारिया, डीसीपीएम हरपाल सिहं, जिला प्रशिक्षक गौरव ,बीसीपीएम सरधना, ई कवच डी सी ,एफ पी एल एम आई एच, डीएमएचसी, सचेत , आदि के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts