खेल विवि के यश अहलावत ने 25 मीटर स्टैंडर्ड बधिर में जीता रजत पदक 

मेरठ। मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विवि, के बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (BPES) के छात्र यश अहलावत ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल (ISSF) स्पर्धा की बधिर (पुरुष) श्रेणी में रजत पदक जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।

इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के अभिनव देशवाल ने स्वर्ण पदक, जबकि हरियाणा के शुभम वशिष्ठ ने कांस्य पदक हासिल किया।यश के पिता रविंदर अहलावत ने बताया कि यह उनके पुत्र का राष्ट्रीय स्तर पर पहला पदक है, हालांकि इससे पहले वह जोनल स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। उन्होंने कहा कि यश ने वरिष्ठ निशानेबाजों को देखकर शूटिंग में रुचि विकसित की और अपने कोच के मार्गदर्शन में पल्हेड़ा शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण शुरू किया।वर्तमान में यश मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय, मेरठ से BPES की पढ़ाई कर रहे हैं और उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धी लक्ष्यों के साथ अपना प्रशिक्षण जारी रखे हुए हैं।

यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश सरकार के उस दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसके तहत  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश को राष्ट्रीय खेल केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए खेल विवि को सशक्त बनाने, बुनियादी ढांचे में सुधार तथा खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता के संरचित मार्ग तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है।

इस अवसर पर मेजर जनरल दीप अहलावत (सेवानिवृत्त), कुलपति, मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय, मेरठ, ने कहा:“यश अहलावत का प्रदर्शन विश्वविद्यालय में विकसित हो रही सशक्त खेल संस्कृति को दर्शाता है। हम एक ऐसे मजबूत शैक्षणिक और उच्च प्रदर्शन वाले वातावरण के निर्माण पर केंद्रित हैं, जो पैरा और बधिर खेलों सहित सभी वर्गों के खिलाड़ियों को समर्थन प्रदान करे।”विश्वविद्यालय परिवार ने यश अहलावत को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts