शराबियों ने बीच सड़क पर मचाया उत्पात
वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही
मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्र के आरजी डिग्री कॉलेज के सामने विजय नगर में शराबियों ने बीच सड़क पर थार खड़ी करके जमकर उत्पात मचाया। तेज आवाज में गाने बजाकर डांस किया। गाली गलौज की। लोगों ने जब एसपी सिटी को फोन किया तब सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी भाग गए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मामला लालकुर्ती के विजय नगर का है। यहां कुछ युवकों ने पहले थार में बैठकर शराब पी। इसके बाद अपने दोस्तों को भी बुला लिया। तेज आवाज में गाने बजाने शुरु कर दिए। डांस करते रहे और उत्पात मचाते रहे। शिकायत पर एसपी सिटी ने सिविल लाइन पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा तो पुलिस मौके पर गई। आरोपी भाग गए। पुलिस वीडियो को देखकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
No comments:
Post a Comment