डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल हापुड 'भारत को जानो' परीक्षा परिणाम समारोह
हापुड़ । डीएवी पब्लिक स्कूल में 'भारत को जानो' परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसका परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया है जिसमें प्राथमिक वर्ग, जूनियर वर्ग में कुमारी अगम्या पाठक कक्षा 7 की छात्रा ने 160 में से 140 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा विद्यालय का नाम रोशन किया। कक्षा 6 के विद्यार्थियों में अद्वितीय पाठक, निकिता कुमारी, अविनव त्यागी, कुणाल त्यागी ने भी अधिकतम अंक लेकर विद्यालय को गौरवान्वित किया ।सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान अनन्या सिंहल, द्वितीय स्थान अंशिका लोहट, तृतीय स्थान मान्या शर्मा, हर्षित चौधरी, नैतिक चौधरी ने अधिकतम अंक लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया । भारतीय विकास परिषद सृजन के अध्यक्ष रजत सिंघल, सचिन अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया व उन्हें इसी प्रकार आगे बढने के किए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य डा. विनीत त्यागी जी ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई दी ।
No comments:
Post a Comment