अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल अनुशासन समिति का गठन

मेरठ। अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल, (बिजली बंबा बाईपास) बाजोट मेरठ के शैक्षिक सत्र 2024-25 की विद्यार्थी अनुशासन समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना से किया गया तथा सभी अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सुभाष चंद्र  (S.I) चौकी प्रभारी (बिजली बंबा बाईपास)  के द्वारा समिति में चयनित हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस इंचार्ज व मॉनिटर्स को बैच लगाकर उन्हें शपथ ग्रहण कराई। और विद्यार्थियों को अनुशासन से संबंधी बातें बतायी और अनुशासन का जीवन में कितना महत्व है इसके बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि  एस.पी वर्मा  (सेवानि. प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय) एवं डॉ. अनिल कुमार शर्मा जी (सेवानि. प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय) द्वारा छात्रों को जीवन मैं अनुशासन का महत्व व विद्यालय में अनुशासित रहने हेतु प्रेरक प्रसंग सुनाए।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा आशाएं प्रेरणा गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। वि‌द्यालय अनुशासन समिति में कक्षा 10 के छात्र मोहित पाल को हेड बॉय व जोया सि‌द्दीकी को हेड गर्ल चुना गया। कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर  सचिन शर्मा  के द्वारा सभी अतिथियों को विद्यालय का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. दिव्या भारद्वाज जी ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में गुंजन, मोनिका, मानसी शर्मा, प्रभांशु राणा, अनीता मिश्रा, ज्योति शर्मा, सोनिया, हूमेरा, विशाखा, आरती, तन्वी, रिचा शर्मा आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts