शिक्षा विभाग में हुआ ओजोन दिवस का आयोजन
मेरठ।शिक्षा विभाग, स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय ने विश्व ओजोन दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलन की पारंपरिक रस्म के साथ हुई। कुलपति मेजर जनरल जी.के.थपलियाल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रो. डॉ. शल्या राज ने अपना आशीर्वाद दिया और विजेताओं को बधाई दी।
प्रो. (डॉ) अनोज राज ने ओजोन परत के क्षरण के कारणों और इसे कम करने के तरीकों के बारे में बताया। छात्रों ने इस अवसर पर पब्लिक स्पीकिंग, क्विज प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता जैसी प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लिया और लेख भी लिखे। क्विज प्रतियोगिता में बी.एल.एड. के प्रदीप यादव ने प्रथम स्थान तथा बी.एड. की नीतू कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल द्वारा यासीर, श्रुति कौशिक, गुनगुन, गार्गी, हर्ष, रेखा के पोस्टरों की खूब सराहना की गई। यासीर, मुस्कान चौधरी, महक गुप्ता ने ओजोन परत क्षरण की भयावह स्थिति पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय शिक्षा विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. रूपम जैन ने किया। विभाग के संकाय सदस्यों डॉ. राहुल सिरोही, डॉ. भुवनेश शर्मा, श्री संजीव कुमार, डॉ. शालिनी तिवारी, डॉ. रीबा देवी ने कार्यक्रम में सहयोग किया। प्रो. (डॉ.) इंदिरा सिंह ने सुझाव दिया कि किस प्रकार हमारी धरती को अधिक स्वच्छ एवं हरा-भरा तथा रहने के लिए बेहतर स्थान बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साह दिखाया।
No comments:
Post a Comment