मेरठ कॉलेज में सार्वजनिक स्वच्छता पखवाड़ा आरंभ
प्राचार्य व सचिव ने शिक्षकों व कर्मचारियों संग झाडू लगाकर किया अभियान का आगाज
मेरठ। मेरठ कॉलेज में "सार्वजनिक स्वच्छता पखवाड़ा-2024" अभियान के अंतर्गत विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजन में 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक महाविद्यालय प्रांगण स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा।
इस स्वच्छता अभियान की शुरुआत मंगलवार काे मेरठ कॉलेज मेरठ की प्रबंध समिति के सचिव विवेक गर्ग एवं प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह ने विद्यालय के अध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के साथ झाड़ू लगाकर की। अभियान के पहले दिन पुस्तकालय एवं मुख्य कार्यालय की आंतरिक एवं बाह्य साफ सफाई की गई। साफ सफाई के उपरांत उपस्थित शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विवेक गर्ग ने कहा कि आने वाले 14 दिनों में हमें अपना पूरा विद्यालय साफ स्वच्छ करना है. क्योंकि स्वच्छता में सरस्वती और लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए हमें विद्यालय के प्रांगण को महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए 2 अक्टूबर तक संपूर्ण स्वच्छता का उद्देश्य प्राप्त करना है। अपने संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर युद्धवीर सिंह ने इस अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन तीन विभाग मिलकर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों प्रोफेसर योगेश कुमार,डॉक्टर संदीप कुमार एवं डॉ श्वेता जैन जी साथ मिलकर विभागीय पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कक्षा-कक्ष, एवं प्रांगण को स्वच्छ बनाएंगे। इस अभियान में प्रोफेसर चंद्रमौली, प्रोफेसर अंजलि मित्तल, प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज, प्रोफेसर हेमंत पांडे, प्रोफेसर पवन कुमार, प्रोफेसर पूर्ण उज्जवल, डॉ दीपक वर्मा, डॉ नरेश कुमार, डॉ सीमा रानी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ गौरव बिष्ट, डॉ विपिन कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ संदीप कुमार, कुमारी वंशिका, डॉ धर्मेंद्र डॉ रविश, डॉ रुनझुन एवं कुमारी रेखा खत्री, श्री विनय कुमार, श्री दीपक कुमार जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार शैंसर पाल के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कल यह स्वच्छता कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय, रक्षा बंधन विभाग एवं एनसीसी कार्यालय में चलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment