कांवंड़ियों पर हेलिकाप्टर से पुष्पा वर्षा करेंगे एडीजी
मेरठ से लेकर बागपत व मुजफ्फर नगर तक बरसाएं जाएंगे फूल
मेरठ। कांवड़ियों पर मेरठ के पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी हेलिकॉप्टर से फूल बरसाएंगे। हर साल कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की जाती है। इस बार भी लोगों को हेलिकॉप्टर आने का इंतजार है। साथ ही उस पल की राह देख रहे हैं जब कांवड़ियों की राह में फूल बिछेंगे। माना जा रहा है कि आज या कल में अधिकारी हेलिकॉप्टर से फूल बरसा सकते हैं। मुजफ्फरनगर से मेरठ तक कांवड़ियों की राह में फूल बरसेंगे।
कांवड़ियों पर फूल बरसाने और आसमान से निगरानी करने के लिए मेरठ जोन की पुलिस को हेलीकाप्टर मिल गया है। हेलीकाप्टर में सवार होकर अफसर कांवड़ियों पर फूलो की वर्षा करेंगे। साथ ही कांवड़ मार्ग की निगरानी भी की जाएगी। उसके साथ-साथ मेरठ में बाबा औघड़नाथ और बागपत में पुरा महादेव मंदिर का निरीक्षण किया जाएगा।
एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि कांवड़ यात्रा में सुरक्षा के लिए बुधवार को हेलीकाप्टर आएगा। हेलीकाप्टर में कमिश्नर, एडीजी और आइजी सवार होकर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करेंगे। उसके बाद कांवड़ मार्ग की आसमान से निगरानी की जाएगी। उसके बाद डीएम और एसएसपी सवार होकर हेलीकाप्टर से फूल बरसाएंगे। साथ ही साथ बाबा औघड़नाथ मंदिर की निगरानी भी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment